Thursday, June 25, 2009

Awards




१५ अगस्त २००० में प्रभारीमंत्री परसादी लाल मीना द्वारा उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए सम्मानित करते हुए

रुरल जर्नलिस्ट एसोसिअशन ऑफ़ इंडिया की ओर से केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री हंसराज भारद्वाज १९९० में हरियाणा के रेवाडी में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित

मिडिया फेडरेशन ऑफ़ इंडिया नयी दिल्ली की ओर से बेस्ट रीजनल रिपोर्टर ऑफ़ द इयर २००८ से सम्मानित होते हुए ।

कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी अवार्ड २००८ महामहिम राज्यपाल श्री एस के सिंह द्वारा । देश के सुविख्यात कवि सुरेन्द्र शर्मा ने १३ अक्टू १९९२ को साप्ताहिक निवाई टाम्स का विमोचन किया वर्ष २००० में चुनाव एवं कर्फ्यू के दौरान पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान देने पर जिला कलेक्टर द्वारा सम्मान









1 comment:

  1. हमारे करबो को मंजिलों का इंतजार है,
    ये अंधियारों ये बिजलियों की पीठ पर सवार है
    तू आ कदम मिला के चल,
    चलेंगें एक साथ हम,
    अगर कंही है स्वर्ग तो जमीन उतार लो,
    तू जिन्दा है तो जिन्दगी की जीत में यंकिन कर क्योकि हम पत्रकार है

    ReplyDelete